मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरूख खान ने दबंग स्टार सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है। शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के सपने को साकार करने के लिए सलमान का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, भाई सलमान खान, जावेद जाफरी, रेड चिलीज वीएफएक्स और आनंद एल. राय को‘जीरो’सपना पूरा करने के लिए धन्यवाद।
A big thx to bro @BeingSalmanKhan & @jaavedjaaferi & @Harry0073 @vfx_redchillies & @aanandlrai for making the #Zero dream come alive.Dil Se
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 15, 2018
शाहरुख और सलमान ने आनंद एल. राय की‘जीरो’के टीजर का विशेष गीत पेश करते हुए ईद की बधाई दी, जो गुरुवार को जारी हुआ था। बता दें फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी।