कानपुरः उत्तर प्रदेश में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। चोरी करने में महिलाएं भी पीछे नहीं है। ताजा मामला कानपुर जिले का है। जहां चोरों के एक गैंग ने कपड़े की दुकान से बड़ी ही चतुराई से सूटों से भरा पार्सल को चोरी कर लिया, लेकिन इन शातिर महिलाओं पर कोई नजर बनाए हुए था, वो था सीसीटीवी कैमरा। जिसमें महिलाएं की करतूत कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। यहां कपड़े की दुकान में महिलाएं बड़े शातिराना अंदाज में सूटों का पार्सल चोरी कर ले जाती हैं। वहीं जब दुकानदार को चोरी की घटना का पता चला तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें दिखाई दे रहा था कि दो महिलाएं बड़ी ही चतुराई से चोरी कर रही है। वहीं दुकानदार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाकर चोर महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दुकानदार का कहना है कि रमजान का वक्त चला रहा है। ऐसे में दुकान में ज्यादा भीड़ थी। जिस पार्सल को महिलाओं ने चोरी किया है, उसमें 50 से 60 हजार का माल था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे महिलाओं की तलाश में जुट गई है।