बिजनौर,गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की कमी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं बिजनौर जिले के दर्जन भर गांव के निवासी पानी की एक-एक बून्द को तरस रहे हैं। यहां तक की हेंड पम्पों से निकलने वाला पानी सूख गया है।
प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद हजारों ग्रामीण जल संकट से जूझने को मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक बढ़ापुर इलाके के दर्जन भर गांव में पानी का जल स्तर कम होने से सरकारी व प्राइवेट हेंड पम्पों से पानी निकलना बंद हो गया है। वहीं जलालपुर, मुज्जफ्फरपुर कायमनगर, मठेपुर, नकीपुर गढ़ी, सिम्वावाला पानी की किल्लत से नल भी सूखे पड़े हैं।
यहां के रहने वाले लोग रोजाना कुंए से लंबी-लंबी लाइन लगाकर गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पशु भी बेहाल है।
लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।