श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के चर्चित अखबार के संपादक शुजात बुखारी को गुरुवार देर रात आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में उनका पीएसओ भी घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में देर शाम आतंकियों ने कश्मीर के चर्चित पत्रकार शुजात बुखारी को निशाना बनाकर हमला किया। आतंकियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें बुखारी के साथ उनका पीएसओ भी घायल हो गया। घटना के बाद दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी, हालांकि आतंकियों का कोई पता नहीं चल सका है।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की मौत की खबर मिलने के बाद हर कोई चौकन्ना हो गया। राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना पर दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ईद से पहले हुई इस घटना को आतंक का भद्दा चेहरा बताया।
Shocked & deeply saddened by sudden demise of Shujaat Bukhari. The scourge of terror has reared its ugly head on the eve of Eid. Strongly condemn this act of mindless violence & pray for his soul to rest in peace. Deepest condolences to his family: J&K CM Mehbooba Mufti(File Pic) pic.twitter.com/kkwBzn5nSB
— ANI (@ANI) June 14, 2018
बता दें कि महबूबा ने रमजान के दौरान केंद्र सरकार से सीजफायर की अपील की थी, जिसे केंद्र ने सहज स्वीकार करते हुए कहा कि भारत अपनी ओर से सीजफायर उल्लंघन नहीं करेगा। हालांकि साथ ही बताया कि अगर सीमा पार से गोलीबारी हुई तो उसका जवाब भी दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शुजात बुखारी किया। उन्होंने लिखा,” यह कश्मीर की आवाज को बंद करने का प्रयास है। वह एक साहसी, निडर पत्रकार थे। उनकी मौत की खबर सुनकर आश्चर्य और पीड़ा हुई। दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।
The killing of @RisingKashmir editor, Shujaat Bukhari is an act of cowardice. It is an attempt to silence the saner voices of Kashmir. He was a courageous and fearless journalist. Extremely shocked & pained at his death. My thoughts and prayers are with his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने शुजात बुखारी की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की।
Shocked to learn about the assassination of Sr Journalist & Editor of Rising Kashmir, Shri Shujaat Bukhari. Anguished beyond words. Security situation in J&K has hit its nadir. Demand the Centre to take swift action to nab the killers. They can silence us but not our thoughts.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 14, 2018
पुर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर लिखा कि सुनकर चौकन्ना हूं। अल्लाह उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।
inna lilahi wa inna illahi rajiuun. Shocked beyond words. May Shujaat find place in Jannat & May his loved ones find strength at this difficult time.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 14, 2018