मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस दबंग स्टार सलमान खान के साथ परफार्म करने को लेकर नर्वस है। बता दें जैकलीन ने सलमान के साथ किक और रेस 3 में काम किया है। जैकलीन जल्द ही सलमान के ‘द-बंग टूर’ में शामिल होंगी। जैकलीन ने इसकी रिहर्सल की झलक साझा की है।जैकलीन ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपनी फिल्म‘किक’के गाने ‘यार ना मिले’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। जैकलीन ने सलमान के सामने परफॉर्म करने को ले कर अपनी घबराहट भी जाहिर की है। जैकलीन ने कहा,‘‘द-बंग वल्र्ड टूर की ग्रैंड रिहर्सल के दौरान मैं हजारों लोगों के सामने लाइव परफॉर्म कर सकती हूं लेकिन सलमान के सामने परफॉर्म करते वक्त मैं सबसे ज्यादा घबराई हुई थी। मेरा एक्ट शुरू करने से पहले ही मुझे पानी की जरूरत थी। यूएसए और कनाडा, आप सभी के सामने लाइव परफॉर्म करने का और इंतजार नहीं कर सकती।