13-year-old-girl-dies-due-to-non-diaper-change

वाशिंगटन, यूएस के एपिलटन शहर एक मां के कारण उसकी बच्ची की जान चली गई। दरअसल महिला को ये बात याद ही नहीं कि उसने 13 साल की अपाहिज बच्ची का डायपर कब बदला था। साफ-साफाई में लापरवाही और इन्फेक्शन की वजह से बच्ची की जान चली गई। मामले की जांच कर रहे अधिकारी मेलिंडा टेम्पलिस ने कोर्ट को बताया कि 13 साल की ब्रियाना गैसर्ट चलने, बोलने और अपनी देखभाल करने में असमर्थ थी।

देखभाल में बरती गई लापरवाही और साफ-सफाई न होने की वजह से उसकी जान चली गई। अधिकारियों के मुताबिक, मां की अनदेखी की वजह से ब्रियाना ने अपने आखिरी दिनों में बहुत संघर्ष किया। जिस पुलिस अधिकारी को निरीक्षण के दौरान ब्रियाना की लाश 29 मई 2017 को मिली थी, उन्होंने बताया “ब्रियाना के कमरे से असहनीय बदबू आ रही थी, खराब खाने और लाश के सड़ने जैसी गंध से जाहिर था कि ब्रियाना की मौत कुछ दिनों पहले ही हो चुकी थी।

जांच अधिकारी के मुताबिक ब्रियाना की मां निकोल गैसर्ट अपनी बेटी को घर पर अकेला छोड़ ‘मेमोरियल डे’ मनाने के लिए बाहर गई हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि निकोल को पता नही कि उन्होंने कब आखिरी बार अपनी बेटी को खिलाया, नहलाया और उसका डायपर चेंज किया। अटॉप्सी रिपोर्ट के मुताबिक घाव में जहर फैलने और ब्लड इन्फेक्शन की वजह से ब्रियाना की मौत हुई। शिकायत में बताया गया कि ब्रियाना के डायपर के नीचे की स्किन पहले ही सड़ना शुरू कर चुकी थी।