नई दिल्ली: कपिल मिश्रा अक्सर दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस बार गुरुवार के दिन कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल इस वक्त सिर्फ नाटक ही कर रहे है। हमने सभी दफ्तरों में जाकर देखा और पाया की सभी अफसर काम पर है। इसके अलावा जब तक केजरीवाल काम पर नहीं आएंगे हमारा धरना भी जारी रहेगा।
सोफ़े पे पड़ा हुआ हैं केजरीवाल देख लो – pic.twitter.com/X9okW5fuOr
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 13, 2018
इसके अलावा कपिल मिश्रा ने बेहद ही अनोखे अंदाजा में केजरीवाल पर निशाना साधा है। पूर्ण राज्य के दर्जे के मामले को लेकर धरने पर बैठे केजरीवाल पर गाना गाते हुए कपिल मिश्रा ने इस बार निशाना साधा। गाने के बोल है सोफ़े पे पड़ा हुआ हैं केजरीवाल देख लो।