Television Actress,shubhangi atre,holidays pics

मुंबई: अंगूरी भाभी के नाम से फेमस एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इन दिनों थाइलैंड में हॉलिडे एंजॉय कर रही है। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल साइट इंस्टा पर शेयर की है।Television Actress,shubhangi atre,holidays picsतस्वीरों में वह देसी अंदाज से हटकर हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। शुभांगी यहां फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।Television Actress,shubhangi atre,holidays picsअंगूरी भाभी ने गर्मी से निजात पाने के लिए अपने साड़ी और घाघरा वाले लुक को चेंज करते हुए ड्रेस ट्रांसफॉर्म किया है। इस नए अवतार में फैन्स उनकी वाहवाही करते दिख रहे हैं।Television Actress,shubhangi atre,holidays picsहाल ही में शुभांगी की वेडिंग एनिवर्सिरी भी बीती है। उनके पति पीयूष पूरे ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें केक के ऊपर चेरी लगा हुआ है और अपनी पत्नी को एक मैसेज भी दिया।Television Actress,shubhangi atre,holidays pics