मुंबई: अंगूरी भाभी के नाम से फेमस एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इन दिनों थाइलैंड में हॉलिडे एंजॉय कर रही है। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल साइट इंस्टा पर शेयर की है।तस्वीरों में वह देसी अंदाज से हटकर हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। शुभांगी यहां फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।अंगूरी भाभी ने गर्मी से निजात पाने के लिए अपने साड़ी और घाघरा वाले लुक को चेंज करते हुए ड्रेस ट्रांसफॉर्म किया है। इस नए अवतार में फैन्स उनकी वाहवाही करते दिख रहे हैं।हाल ही में शुभांगी की वेडिंग एनिवर्सिरी भी बीती है। उनके पति पीयूष पूरे ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें केक के ऊपर चेरी लगा हुआ है और अपनी पत्नी को एक मैसेज भी दिया।