मुंबईः ऑस्कर विजेता एवं मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की अधिकृत जीवनी अगस्त में आएगी, जिसमें उनके इंटरव्यू के साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों के बारें में लिखा होगा। कृष्ण त्रिलोक की ‘‘नोट्स अॉफ ड्रीम: द ऑथराइज्ड बायोग्रफी ऑफ ए आर रहमान’’ में संगीतकार ने अपने जीवन से जुड़े दर्शन : आशा, सकारात्मकता और प्रेम को बयां किया है।
जीवनी का प्रकाशन कर रही कंपनी ‘पेंगुइन’ ने कहा कि ‘ नोट्स ऑफ ड्रीम’ रहमान की सफलता की असाधारण कहानियों का बयां करती किताब है। रहमान ने कहा, ‘‘इन वर्षों में आप ने मुझे मेरे संगीत से जाना है। अब, मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरे बारे में पढ़ेंगे की मैं कैसा हूं और आगे क्या करना चाहता हूं। किताब की प्रस्तावना फिल्म-निर्माता डैनी बॉयल ने लिखी है।