FUNNY STORIES,JARA HAT KE,FUNNY VIDEOS,VIRAL CONTENT,FUNNY IMAGES,COMEDY VIDEO,EXPENSIVE BRANDS OF COCKTAILS

शराब एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए लोग पागल हैं. शराब के अलग-अलग रूप हैं जैसे : बियर, व्हिस्की, रम या कॉकटेल. लोगों के बीच यह सभी पेय पदार्थ काफी मशहूर हैं, जिन्हे अक्सर पार्टीज में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. शराब/कॉकटेल एक ऐसी चीज़ है जो दुनिया भर में फेमस है. शराब को चाहने वाले इसके ऐसे दीवाने हैं कि मात्र इसको टेस्ट करने के लिए वह मुँह-मांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं.

अपनी कीमतों के कारण चर्चाओं में रहने वाले कॉकटेल इतने महंगे रहते हैं कि उस कीमत में आप पूरा एक बियर बार बना सकते हैं. कई लोग हैं जो इस महँगी कॉकटेल को खरीदकर अपने शौक पूरे करते हैं. वहीं एक बड़ा वर्ग है जो इस बात से भी अनजान है कि इतने महंगे भी कॉकटेल हो सकते हैं. आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं ऐसे कॉकटेल और उनकी कीमत के बारे में.FUNNY STORIES,JARA HAT KE,FUNNY VIDEOS,VIRAL CONTENT,FUNNY IMAGES,COMEDY VIDEO,EXPENSIVE BRANDS OF COCKTAILSसैलवाटोर्स लेजेसी : ये कॉकटेल लंदन के बारटेंडर सैलवाटोर्स कैलेब्रेस ने बनाई थी और ये सबसे मंहगी कॉकटेल मे से एक है. इसकी कीमत करीब 5 लाख 65 हजार है.FUNNY STORIES,JARA HAT KE,FUNNY VIDEOS,VIRAL CONTENT,FUNNY IMAGES,COMEDY VIDEO,EXPENSIVE BRANDS OF COCKTAILSद बर्थ ऑफ एन आइकन : यह दुबई के स्काई व्यू बार में परोसी जाती है और इसकी कीमत 3 लाख 37 हजार है.