नई दिल्ली\मैनपुरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भयावह सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं। मैं इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार तड़के सैफेई-मैनपुरी राजमार्ग पर जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही एक निजी बस डिवाइडर से टकरा जाने के बाद पलट गई, जिसमें मौके पर ही 17 यात्रियों की मौत हो गई तथा एक यात्री ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।