मुंबईः कपिल शर्मा की जब से तबीयत खराब हुई है और जब से वह छोटे परदे से गायब हुए हैं, इस बात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं कि वह फिर से कब वापसी करेंगे। ऐसे में एक नई खबर सामने आयी है कि सलमान खान जल्द ही सोहेल खान के साथ शेर खान फिल्म में काम करने जा रहे हैं।कपिल शर्मा और सोहेल खान की फिल्म शेरखान में काम करते नजर आ सकते हैं। सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में व्यस्त है। सलमान खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात की है। सलमान ‘भारत‘,‘दबंग 3‘,‘किक 2’ और रेमो की डासिंग फिल्म के अलावा ‘शेर खान’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म शेरखान को उनके भाई सोहेल खान बना रहे हैं वैसे इस फिल्म पर चर्चा लंबे समय से हो रही हैं। लेकिन बीच में ये प्रोजेक्ट बंद हो गया था, सलमान खान के बताने के बाद इस प्रोजेक्ट को बंद नहीं माना जा सकता है।बता दें सोहेल खान ने काफी साल पहले कपिल शर्मा से फिल्म के लिये वादा किया था। उस समय कपिल ‘कॉमेडी सर्कस’ में नजर आते थे ।इसी शो में सोहेल जज के तौर पर नजर आते थे, इसी दौरान सोहेल ने कपिल से वादा किया था कि वह उन्हें अपनी अगली फिल्म शेर खान में लेंगे। सलमान के साथ फिल्म में आना कपलि के लिए सपने के सच होने जैसा होगा।