मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों फिजी में छुट्टियां मना रही है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कभी वे स्क्रूबा डाइविंग तो कभी झरने के पास बैठीं फ्री मूड में एन्जॉय करतीं नजर आ रही हैं। इलियाना यहा अकेले छुट्टियां बिता रही हैं।बता दें कि इलियाना इन दिनों ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही हैं। दोनों का रिश्ता बॉलीवुड में किसी से छिपा नहीं है। कुछ साल पहले एक अवॉर्ड सेरेमनी में साथ दिखाई देने के बाद इनका रिश्ता और चर्चित हो गया था।इलियाना पिछले 4 साल से नीबोन के साथ हैं और वे पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर चुकी हैं। रिपोर्ट तो ये भी हैं कि वे और नीबोन गुपचुप शादी भी कर चुके हैं।