मुंबईः बॉलीवुड के जाने माने कोरियाग्राफर- फिल्ममेकर और अभिनेता प्रभुदेवा अपनी आने वाली फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। प्रभुदेवा ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। प्रभुदेवा फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। प्रभुदेवा ने ट्वीटर पर फिल्म से जुड़ी स्टारकास्ट का फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘प्रभुदेवा इन खाकी‘।
बता दें इस फिल्म को ए सी मुगिल निर्देशित कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रभुदेवा तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन 2’ में अदा शर्मा के साथ नजर आएंंगे। साथ ही वह‘यंग मंग संग‘,‘गुलेभकावली’और ‘खामोशी’ में भी दिखाई देंगे। प्रभुदेवा सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी‘दबंग’के तीसरे भाग ‘दबंग 3’ को भी डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 14 सितंबर से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि‘दबंग 3’को अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीका किया जा सकता है।