जांघों के बीच में खुजली

गर्मियों के मौसम में पसीना ज्यादा होने से और चिपकने से वह जांघों के बीच में खुजली होने लगती है। यह खुजली ज्यादातर जांघों के बगल में होती है और यह ठीक भी नहीं होती है। हम आपको लिए लाए हैं ऐसी आयुर्वेदिक व घरेलू शुद्ध रूप से स्वदेशी जिससे आप की खुजली से निजात पा सकते हैं वो भी बिना किसी साईडइफेक्ट के।

आंवला और नारियल का तेल

आवंला की गुठली जलाकर राख कर लें फिर उसमें नारियल का तेल मिलाकर खुजली पर लगाने से खुजली समाप्त हो जाती है।

सरसों का तेल पानी और चुना

सरसों के तेल में पानी और चूने को मिलाकर लेप करने से खुजली बिल्कुल ही समाप्त हो जाती है।

अजवाइन और पानी

20 ग्राम आजवायन को 100 मिलीलीटर पानी में उबाल लें और छान लें। शरीर में जहां भी खुजली हो रही हो इस पानी को वहा पर लगाने से खुजली समाप्त हो जाएगी। यह भी कर सकते हैं कि हल्के पानी में आज्वाइन को पीस लें और संक्रमित भाग पर लगा लें।

जहां भी खुजली हो वहां पर दही लगा लें जल्द ही खुजली समाप्त हो।

केले को नींबू के रस में मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।

नींबू का रस और नारियल तेल

नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली ठीक हो जाती है।