akshay-kumar-and-bhumi-pednekar-toilet-ek-prem-katha-china-box-office-collection-

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ”टॉयलेट एक प्रेम कथा” भारत के बाद अब चीन में भी अपना परचम लहरा रही है. फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही रिकॉर्ड कमाई कर ली है.

फिल्म ने चीन में ओपनिंग वीकेंड में कमाल की कमाई की है. तीन दिनों के अंदर ही फिल्म ने 61 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से अबतक की कमाई के आंकड़े के लिहाज से चीन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी बना लिया है.

फिल्म ने शुक्रवार को 2.35 मिलियन डॉलर, शनिवार को 3.55 मिलियन डॉलर और रविवार को 3.16 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 9.06 मिलियन डॉलर यानी 61.04 करोड़ हो गई.

 

फिल्म को एक घरेलू मुद्दा मानते हुए कई लोगों को इस बात की आशंका थी कि फिल्म चीन में नहीं चल पाएगी. मगर फिल्म की कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि चीन के दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें फिल्म की कहानी रोचक लग रही है.
अब चीन में रिलीज होगी अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’

इसके पहले भी आमिर खान कि फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम और सलमान खान की बजरंगी भाईजान भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है.