मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में बच्चन फैमिली को तो बच्चा-बच्चा जानता है पर बहुत कम लोग हैं जो राय फैमिली को भी जानते हैं।हाल ही में ऐश्वर्या की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके माॅम-डैड, उनके भाई-भाभी और उनके दो बच्चे हैं।ऐश्वर्या के भाई का नाम आदित्या राय है। आदित्या मरचेंट नेवी में इंजिनियर थे।वह फिल्म ‘दिल का रिशता’ के प्रोड्यूसर रह चुके हैं जिसमें ऐश्वर्या लीड एक्ट्रेस का रोल निभाती हुई नज़र आई थी।खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या की उनकी भाभी ‘श्रीमा राय’ से खूब बनती है।पिछले दिनों आराध्या के 6ठें जन्मदिन पर पूरा राय परिवार बच्चन परिवार के साथ नजर आया था।ऐश्वर्या की भाभी के बारे में बात करें तो श्रीमा बेहद खूबसूरत हैं। लोग उन्हें ‘True Indian beauty’ कहते हैं।कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि ऐश्वर्या से ज्यादा श्रीमा खूबसूरत है। श्रीमा वैसे तो हाउस वाइफ हैं पर वह फैशन-ब्लॉगिंग पर काम करती हैं।वहीं बात करें ऐश्वर्या की तो मिस वर्लड ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खुबसुरत महिला है।वैसे तो प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पदुकोण भले ही हाॅलीवुड में एंट्री कर चुकी हों पर दुनिया की सबसे पहली महिला ऐश्वर्या ही थीजिन्होंने बाॅलीवुड को इंटरनैशनल लेवल तक पहुंचाया था और अपने लाखों फैंस को अपना दिवाना बना डाला।
ऐश्वर्या ने 50 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय किया है। वह सलमान खान और विवेक आॅबेराॅय को डेट कर चुकी हैं।फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज किया था।ये कपल अपनी शादी से बहुत खुश हैम और एक बच्ची ‘आराध्या’ के माता-पिता हैं।