मुंबई: टीवी पॉपुलर सीरियल ‘बेपनाह’ में जोया का किरदार निभाने वाली जेनिफर विगेंट के अभिनय को फैंस काफी पसंद करते हैं।हाल ही में जेनिफर ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है।तस्वीर में वह आटा गूंथते हुए नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीर सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। लोग उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, शो में एक नए ट्विस्ट्स के चलते जेनिफर को एक सीन में आटा गूंथना पड़ा।तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन दिया आप सिर्फ हाथों को जेब में डालकर ये नहीं कर सकते। कभी कभी काम पाने के लिए हाथ गंदे भी करने पड़ते हैं। यह तस्वीर सीरियल ‘बेपनाह’ के सेट से ली गई है।बता दें कि इससे पहले जेनिफर सोनी के सीरियल ‘बेहद’ में माया के अपने किरदार को लेकर भी सुर्खियों में थी। माया के नेगेटिव किरदार में दर्शकों ने जेनिफर को खूब पसंद किया था।
उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हैं और जेनिफर की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं।