मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों बटौर रहे हैं। हाल ही में दीपिका अपनी मां उज्जला पादुकोण के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित ज्वैलरी शॉप पर स्पाॅट हुई। उस दौरान दीपिका सिंपल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी।वहीं उनकी मां व्हाइट कलर के सूट में नजर आई। खबरें आ रही हैं कि वह गोल्ड खरीद रही थीं। इससे दीपिका और रणबीर की शादी की खबरें और भी तेज हो गई है।खबरों के मुताबिक दोनों इसी साल 18-20 नवंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंध सकते हैं लेकिन इस बारे में दीपिका और रणवीर ने खुलकर कोई बात नहीं की है। शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलेगा। शादी में कम लोगों ही शामिल होंगे।शादी में दोनों परिवारों के सिर्फ करीबियों को ही बुलाया जाएगा और मीडिया कवरेज से भी इसे दूर रखा जाएगा। वहीं एेसो कहा जा रहा है कि शादी की वजह से ही दीपिका अभी किसी फिल्म को साइन नहीं कर रही हैं।
वहीं रणवीर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे के परिवार से भी मिलने आते जाते रहते हैं।