Bollywood Actress,Deepika Padukone,Ujjala Padukone,Spotted,Jewelry Shop,Actor Ranveer Singh,Wedding News

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों बटौर रहे हैं। हाल ही में दीपिका अपनी मां उज्जला पादुकोण के साथ मुंबई के बांद्रा स्थ‍ित ज्वैलरी शॉप पर स्पाॅट हुई। उस दौरान दीपिका सिंपल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी।Bollywood Actress,Deepika Padukone,Ujjala Padukone,Spotted,Jewelry Shop,Actor Ranveer Singh,Wedding Newsवहीं उनकी मां व्हाइट कलर के सूट में नजर आई। खबरें आ रही हैं कि वह गोल्ड खरीद रही थीं। इससे दीपिका और रणबीर की शादी की खबरें और भी तेज हो गई है।Bollywood Actress,Deepika Padukone,Ujjala Padukone,Spotted,Jewelry Shop,Actor Ranveer Singh,Wedding Newsखबरों के मुताबिक दोनों इसी साल 18-20 नवंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंध सकते हैं लेकिन इस बारे में दीपिका और रणवीर ने खुलकर कोई बात नहीं की है। शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलेगा। शादी में कम लोगों ही शामिल होंगे।Bollywood Actress,Deepika Padukone,Ujjala Padukone,Spotted,Jewelry Shop,Actor Ranveer Singh,Wedding Newsशादी में दोनों परिवारों के सिर्फ करीबियों को ही बुलाया जाएगा और मीडिया कवरेज से भी इसे दूर रखा जाएगा। वहीं एेसो कहा जा रहा है कि शादी की वजह से ही दीपिका अभी किसी फिल्म को साइन नहीं कर रही हैं।Bollywood Actress,Deepika Padukone,Ujjala Padukone,Spotted,Jewelry Shop,Actor Ranveer Singh,Wedding News

 

वहीं रणवीर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे के परिवार से भी मिलने आते जाते रहते हैं।