नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों का हवाला देते हुए देश की आर्थिक स्थिति खराब होने का दावा किया और आरोप लगाया कि इसको लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है। पार्टी ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था के लिए यही ‘अच्छे दिन’ हैं?
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जनवरी-मई, 2018 के दौरान 41,216 करोड़ रुपए की निकासी की गई। चालू खाता घाटा 3.2 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया।’’ उन्होंने दावा किया कि निर्यात गिर गया है, आयात और व्यापार घाटा बढ़ गया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था की इस स्थिति को लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है। PunjabKesari