वाशिंगटन: अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक धरती से टकराने वाला पत्थर के आकार का एक क्षुद्रग्रह वायुमंडल में बिखर गया और बोत्सवाना के आसमान को जगमग करता नजर आया। दो मीटर चौड़ाई वाले इस क्षुद्रग्रह का पहली बार कैतालिना स्काय सर्वे द्वारा दो जून को पता लगाया गया था। इस अद्भूत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस क्षुद्रग्रह को 2018 एलए के तौर पर चिह्नित किया गया था। इसका आकार इतना छोटा था कि माना जा रहा था कि यह धरती के वातावरण में सुरक्षित तरीके से टूट कर बिखरेगा। हालांकि इसके टूट के बिखरने का सटीक अनुमान लगाने के लिए पर्याप्त डेटा नहीं था लेकिन हिंद महासागर के आस – पास दक्षिण अफ्रीका से लेकर न्यू गिनी तक की पट्टी पर इसके बिखरने की संभावना जताई गई थी।
शनिवार शाम अफ्रीका के बोत्सवाना में आग के एक चमकीले गोले का नजर आना इस अनुमान के साथ मेल खा गया। इस क्षुद्रग्रह ने 17 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से धरती के वातावरण में शाम करीब पौने सात बजे (बोत्सवाना स्थानीय समयानुसार) प्रवेश किया।