apple-watch

2018 की पहली तिमाही में 40 लाख से ज्यादा वियरेबल डिवाइसेस की बिक्री कर ऐपल वैश्विक वियरेबल्स मार्केट में टॉप कंपनी बन गई है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की वैश्विक तिमाही वियरेबल डिवाइस ट्रैकर रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है.

सोमवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल ऐपल के स्मार्टवॉच की बिक्री 13.5 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल कंपनी ने सेलुलर-कनेक्टेड वॉच लॉन्च की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन निर्माता की वृद्धि दर ने पूरे वियररेबल्स बाजार की वृद्धि दर को पीछे छोड़ दिया है और अपनी बाजार हिस्सेदारी को 2018 की पहली तिमाही में बढ़ाकर 16.1 फीसदी कर लिया है, जो 2017 की पहली तिमाही में 14.3 फीसदी थी.

वहीं शाओमी दूसरे स्थान पर रही है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 14.8 फीसदी है. शाओमी ने कहा, ‘हालांकि टॉप पांच कंपनियों में सबसे कम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के साथ शाओमी डॉलर मूल्य के संदर्भ में केवल 1.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी प्राप्त कर सकी.’

समीक्षाधीन तिमाही में वियरेबल्स निर्माता फिटबिट अपनी बिक्री में 28.1 फीसदी के गिरावट के बावजूद तीसरे नंबर पर रही. चीन की कंपनी हुआवे समीक्षाधीन तिमाही में चौथे नंबर पर रही और कंपनी ने 13 लाख वियरेबल्स की बिक्री की और उसकी बाजार हिस्सेदारी पांच फीसदी रही. इसके साथ ही गारमिन ने भी 13 लाख वियरेबल्स की बिक्री की और उसकी बाजार हिस्सेदारी भी पांच फीसदी रही.

(इनपुट-आईएएनएस)