टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आइपीएल का खिताब जिता कर चैंपियन बनाया था. इन दिनों वो आराम कर रहे हैं. अब धोनी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.
टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दोनों मुकाबले मालाहाइड में 27 और 29 जून को खेले जाएंगे. गौरतलब है कि टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा टी-20 सीरीज से ही शुरू होगा.
इस दौरे से पहले क्रिकेट आयरलैंड उत्साहित है वह भी धोनी को लेकर. क्रिकेट आयरलैंड ने दर्शकों को लुभाने और टिकट बिक्री के लिए महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, एमएस धोनी आ रहे हैं और आप उन्हें 27 जून 2018 को मलाहाइड में खेलता देख सकते हैं.
MS Dhoni is coming and you can see him play at Malahide on 27 June 2018.
How big is this? In 2011 Time Magazine included Dhoni in its annual Time 100 list as one of the "Most Influential People in the World"!
Buy your tickets now: https://t.co/XMLgIpWpDu #BackingGreen pic.twitter.com/9RXnp8EBoq
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) June 5, 2018
धोनी की बात करें तो आईपीएल 2018 का खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से दूर अपनों के बीच फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. धोनी ने इस सीजन के 16 मैचों में 75.83 की औसत से 455 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में धोनी ने 30 छक्के और 24 चौके भी लगाए. धोनी ने बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा आईपीएल खिताब भी जितवाया.
2018: भारत का आयरलैंड टी-20 दौरा
1. 27 जून: पहला टी-20, मालाहाइड
2. 29 जून: दूसरा टी-20, मालाहाइड