मुंबई: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के जुड़वा बच्चे कल 1 साल के हो गए हैं।हाल ही में इस कपल ने अपने बच्चों का बर्थडे सैलिब्रेट किया हैं।दोनों ने बेटे Ryan और Krishank के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में टीवी से जुड़े कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंचे।खबरों के मुताबिक इस पार्टी में करणवीर बोहरा वाइफ टीजे सिंधू और जुड़वां बेटियों के साथ स्पॉट हुए।इनके अलावा सिद्धार्थ निगम, पूजा बैनर्जी, कुणाल वर्मा, अदा खान, राखी सावंत, करन मेहरा, निशा, रोमित राज, मोनालिसा हसबैंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ पार्टी में शामिल हुईं।
बता दें कि कपल 2017 में जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने थे। बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है।कश्मीरा ने इंटरव्यू में बताया था कि, “हम बेटी को गोद भी ले सकते हैं और ये भी हो सकता है कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं। हम अपने घर में एक बेटी जरूर लाना चाहता है।”