नई दिल्लीः सरकार ने आईडीबीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ महेश कुमार जैन को भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि महेश कुमार जैन को 3 साल के लिए केंद्रीय बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है।
RBI के चौथे डिप्टी गवर्नर जैन
बैंकिंग में 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले जैन मार्च, 2017 में आईडीबीआई बैंक के एमडी बने थे। बता दें कि आर.बी.आई. में पहले ही 3 डिप्टी गवर्नर हैं, जैन चौथे होंगे। फिलहाल गवर्नर उर्जित पटेल के साथ डेप्युटी के तौर पर बीपी कानूनगो, विरल वी. आचार्य और एन.एस विश्वनाथन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
महेश कुमार जैन ऐग्जिम बैंक, एनआईबीएम और आईबीपीएस के बोर्ड में भी शामिल रह चुके हैं। यही नहीं बैंकिंग सेक्टर को लेकर बनी कई कमिटियों में भी वह अहम भूमिका में रहे हैं।