Google-Neighbourly

गूगल इंडिया ने देश में Neighbourly नामक एक ऐप शुरू किया है. फिलहाल इसका बीटा वर्जन ही जारी किया गया है. इस ऐप पर लोग अपने आसपास की जानकारी हासिल कर पाएंगे. गूगल इंडिया ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘मुंबई में आज बीटा वर्जन उपलब्ध है. अगर आप किसी अन्य शहर में तो वेटिंग लिस्ट में शामिल हो जाइए.’

गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूजर टीम के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर जोश वुडवार्ड ने एक बयान में कहा, ‘नेबरली के साथ हम गूगल के मिशन को आगे बढ़ाते हुए एक नए तरीके की तलाश कर रहे हैं, जिससे दुनियाभर की जानकारियों को संगठित किया सके. ताकि सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हों और उनका उपयोग किया जा सके.

गूगल की ओर से कहा गया कि ऐप से लोगों को अपने क्षेत्र की जानकारी आसानी से मिलेगी. इस ऐप के जरिए यूजर्स इस तरह की जानकारियां इकट्ठी कर पाएंगे जैसे- उनके आसपास बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित पार्क कौन सा है या उनके आसपास बच्चों के लिए मैथ्स के लिए किफायती निजी ट्यूशन सेंटर कौन सा है.

इसी प्रकार लोग इस ऐप के जरिए अपने आसपास की कई अन्य तरह सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. ऐप पर लोग अपने सवाल टाइप कर या बोलकर जवाब प्राप्त कर सकते हैं. गूगल ने कहा, ‘ऐप पर आप अपनी निजी जानकारी दिए बगैर सवाल कर सकते हैं. नेबरली पर आपके सवाल तुरंत आपके सही पड़ोसी के पास पहुंच जाते हैं और वे वापस संबंधित जवाब और सूचनाएं आपको ऐप के जरिए देते हैं.