moto-g6-moto-g6-play-launch-india-price-specifications

मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी है. ग्राहक Moto G6 को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीद पाएंगे वहीं G6 Play फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

लॉन्च ऑफर के तौर पर Moto G6 के साथ कंपनी ने कई ऑफर दिए हैं. HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 1250 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही 9 महीने तक नो कॉस्ट EMI का विकल्प ग्राहकों को मिलेगा. हालांकि ये ऑफर केवल 6 जून तक ही वैलिड है.

दूसरी तरफ Moto G6 Play की बात करें तो इसमें ग्राहकों को लॉन्च ऑफर के तौर पर ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी. साथ ही यहां एक्सचेंज ऑफर और बायबैक ऑफर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा.

Moto G6 और G6 Play देखने में एक जैसे ही लगते हैं. इन दोनों की डिस्प्ले में 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है यानी डिस्प्ले बेजल्स काफी पतले हैं. कर्व्ड डिस्प्ले तो नहीं, लेकिन ऐजेस कर्व्ड जरूर हैं. G6 की बिल्ड क्वॉलिटी बेहतरीन है और इसके पीछे भी गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.

Moto G6 की बात करें तो इसका डिस्प्ले 5.7 इंच का है और यह फुल एचडी है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट 3GB रैम और 32GB मेमोरी और 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी में पेश किया है. हालांकि ग्राहकों को 4GB रैम वाले वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये का भुगतान करना होगा. स्मार्टफोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसमे कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए Moto G6 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट मोड के लिए है. जिसका एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Moto G6 Play में आपको 5.7 इंच की ही डिस्प्ले मिलती है, लेकिन यह फुल एचडी नहीं सिर्फ एचडी है. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी है. इस स्मार्टफोन की बैटरी दमदार लगती है जो 4,000mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.