Television Actress,Bigg Boss 8,Soni Singh,Harassed,Fan Social Media Message,Action

मुंबई: टीवी रिएलिटी शो “बिग बाॅस 8” की कंटेस्टेंट रह चुकी सोनी सिंह को लेकर हाल ही में खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक सोनी के साथ एक फैन ने ऐसी हरकत कर डाली जिसकी वजह से वह इन दिनों डर के साए में जी रही हैं।Television Actress,Bigg Boss 8,Soni Singh,Harassed,Fan Social Media Message,Actionदरअसल, सोनी को किसी फैन ने फेसबुक पर बात करने के लिए मैसेज किया। जिसका सोनी ने जवाब दिया और अब यही जवाब उनके लिए मुसीबत बन गया है।Television Actress,Bigg Boss 8,Soni Singh,Harassed,Fan Social Media Message,Actionसोनी ने बताया कि फेसबुक पर मार्टिन नाम के लड़के ने मैसेज किया। मैंने सोचा फैन है इसलिए उससे बात की। पहले उसने पूछा आप कैसे हो? इसके बाद उसने मैसेज किया मैं आपको किस करना चाहता हूं। मैंने तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया।Television Actress,Bigg Boss 8,Soni Singh,Harassed,Fan Social Media Message,Actionउसके बाद उसने बाकी सोशल साइट्स पर मुझे मैसेज करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा इंस्टाग्राम पर भी मैंने उसे ब्लॉक कर दिया। वह बार-बार मुझे कह रहा है कि मैं लोगों में रंग के आधार पर भेदभाव करती हूं। मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि वह शख्स ऐसा क्यों कर रहा है। अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो मैं इसके खिलाफ एक्शन लूंगी।Television Actress,Bigg Boss 8,Soni Singh,Harassed,Fan Social Media Message,Actionबता दें कि बिग बाॅस के अलावा सोनी टीवी शो ‘नामकरण’ मे अहम भुमिका निभाई थी। यह शो भले ही बंद हो गया हो पर इस शो के ज़रिए सोनी ने बहुत से लोगों के दिलों में राज़ किया है।