मुंबई: टीवी पॉपुलर सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ इन दिनों अपने टि्वस्ट और टरन्स की वजह से काफी सुर्खियां बटौर रहा है। फैंस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इशिता की बेटी रुही यानि आदिति भाटिया के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है।खबरों के मुताबिक शो में जल्द ही रुही की शादी का ट्रैक दिखाया जाने वाला है। इसी वजह से अब बताया जा रहा है कि रुही एक शादीशुदा महिला का किरदार नही निभाना चाहती हैं जिसकी वजह से वो “ये है मोहब्बतें” को छोड़ सकती हैं।हांलाकि आदिति ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है और ऐसा कुछ नहीं होगा। अभी तो मुझे शो के नए ट्रैक के बारे में ही नहीं पता। हम फिल्हाल टाइट शेड्यूल के चलते शूटिंग में बिजी हैं।बता दें कि “ये है मोहब्बतें” ने 8 महीने का लीप ले लिया है। अब आगे ये देखना होगा कि आखिर सीरियल आगे क्या मोड़ लेकर आता है।