मुंबई: सूत्रों को हवाले से खबर आई है कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की दादी मां का निधन हो गया हैं। रणवीर की स्विट्ज़रलैंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, लेकिन दादी मां की मौत के वजह से उन्हें ये कैंसिल करनी पड़ी।
बता दें कि रणवीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिम्बा’ और ‘गली बॉय’ में बिजी हैं। ‘सिम्बा’ में रणवीर एक पुलिसकर्मी के किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसमें उनके किरदार का नाम संग्राम भालेराव होगा।‘सिम्बा’ जूनियर एनटीआर की हिट तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’ की रीमेक है। ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह, सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।