ben-stokes

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सीजन की शुरुआत बहुत ही अच्छी हुई। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 35 रनों से हराया।

आज आईपीएल 10 का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच एमसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा।

आज आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगे। यह पहला मौका होगा जब बेन स्टोक्स आईपीएल में खेलेंगे। इससे पहले वह आईपीएल में नहीं खेलें हैं। यह उनका पहला मैच होगा।

यह पहला मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी बिना कप्तानी के आईपीएल में खेलेंगे। पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी इस बार स्टीव स्मिथ के हाथों में है।

वैसे, आईपीएल-2016 में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीमें दो बार एक-दूसरे भिड़ी हैं और दोनों टीमें एक-एक बार विजयी रहीं।

टीमें-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, जोस बटलर, अंबाती रायडू, क्रुणाल पांडे, हार्दिक पांडे, कीरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनगन, टिम साउदी।

पुणे सुपरजाइंट्स: अजिंक्य रहाणे, फाफ डू प्लेसिस, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रजत भाटिया, अंकित शर्मा, अशोक डिंडा, इमरान ताहिर, शर्दुल ठाकुर