मुंबई: टीवी रिएलिटी शो ‘रोडीज एक्सट्रीम’ का 15वां सीज़न चल रहा है। इस शो में रणविजय होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं नेहा धूपिया, रफ्तार, निखिल और प्रिंस गैंग लीडर बने हैं।इस सीज़न में शामिल हुए सभी कंटेंस्टेंट काफी मजबूत हैं और जमकर सभी टास्क में एक-दूसरे का मुकाबला कर रहे हैं। हाल ही में शो के विनर का नाम सामने आया है।खबरों की मानें तो प्रिंस के गैंग का कशिश ठाकुर पुण्डीर रोडीज़ के नए विनर बनकर प्राइज मनी और रोडीज़ टाइटल जीतने में कामयाब हुए हैं। इस शो में प्रिंस कशिश के मेंटर बने हैं। कशिश ने सारे टास्क बखुबी निभाए हैं। अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन प्रिंस के गैंग ने किया है।बता दें कि प्रिंस रोडीज़ के 12वें सीज़न के विजेता रह चुके हैं और आज वो इस सीज़न के गैंग लीडर बन गए हैं।