MIKEL RUFFINELLI,SETS WORLD RECORD,FOR LARGEST HIPS

सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग लाखो जतन करते हैं. जैसे इन दिनों की बात कर लें तो इन दिनों एक जीजाजी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से छाए हुए हैं. जी हाँ, इन दिनों जीजाजी का डांस काफी तेजी से सोशल मिडिया पर छाया हुआ हैं. ऐसे ही इंटरनेट पर कई तरह के लोग अपनी हरकतों या फिर अपने किसी बॉडी पार्ट की वजह से मशहूर हो जाते हैं. इन दिनों एक सबसे बड़े हिप्स वाली महिला भी सुर्ख़ियों का विषय बनी हुई हैं. जी हाँ, इन दिनों बॉबी जो वेस्टले नाम की महिला काफी सुर्ख़ियों में हैं और उनके सुर्ख़ियों में होने की वजह उनके हिप्स हैं जो कुछ ज्यादा ही बड़े हैं.MIKEL RUFFINELLI,SETS WORLD RECORD,FOR LARGEST HIPSजी हाँ, बॉबी के हिप्स का वजन 222 किलों हैं और वह चौड़ाई में 8 फ़ीट हैं. बॉबी की उम्र 43 साल हैं और वह अपने हिप्स की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में हैं. बॉबी ने कहा कि वह पहले इतनी पॉपुलर नहीं थी लेकिन उनके हिप्स बढ़ने के बाद वह लगातार सुर्ख़ियों में रहीं हैं और रह रही हैं जो उन्होंने कभी सोचा नहीं था. बॉबी ने बताया हैं कि उनका वजन थाइराइड की वजह से बढ़ गया हैं और वह अब भी सलाद खाना ही पसंद करती हैं. चिकन, मक्खन खाना उन्हें बहुत पसंद हैं. फिलहाल पुरे सोशल मीडिया पर एक तरह जीजाजी छाए हुए हैं तो दूसरी तरफ यह महिला.MIKEL RUFFINELLI,SETS WORLD RECORD,FOR LARGEST HIPS