फतेहपुरः फतेहपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जिला योजना की बैठक में शामिल होने के लिए कानपुर की ओर से आ रही थीं। इस दौरान रास्ते में उनके वाहन को एक बोलेरो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बाल-बाल बचीं हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा मलवां थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर हुआ है। यहां से गुजरते वक्त साध्वी के वाहन को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी और टक्कर मारने वाला चालक फरार हो गया। इस हादसे में वह बाल-बाल बचीं है और उनके कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
वहीं पुलिस ने रेलवे क्रासिंग बंद करवाकर वाहन खोजना शुरू किया तो टक्कर मारने वाला चालक उनके हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद पुलिस चालक को पकड़कर थाने ले आई।