नई दिल्ली: कुछ महीने पहले हुए सैक्स स्कैंडल, जिसने पूरे तमिलनाडु को झकझोर दिया था, में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को क्लीन चिट मिल गई है। पुरोहित ने जांच कमेटी द्वारा दी क्लीन चिट की कॉपी को सार्वजनिक रूप से दिखाया। इसके साथ उन्होंने इसकी एक कॉपी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजी है।
पुरोहित ने कहा कि वह इस मामले में निर्दोष हैंऔर उन पर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं। सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी आर. संथानम को सस्पैंड प्रोफैसर पी. निर्मला देवी द्वारा देवेंद्रा आर्ट कालेज की कुछ लड़कियों से फोन पर हुई बातचीत की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। निर्मला देवी को पुरोहित की काफी नजदीकी माना जाता है।
यह महिला लड़कियों को अच्छे-खासे ईनाम का झांसा देकर हाई-फाई लोगों से संबंध स्थापित करवाती थी। इसी तरह की बातचीत, जिसमें राज्यपाल का नाम भी था, जब फेसबुक पर वायरल हुई तो काफी विवाद पैदा हो गया था। चूंकि राज्यपाल पुरोहित को 3 जून को दिल्ली में राज्यपालों के एक सम्मेलन में हिस्सा लेना है, ऐसे में सभी की नजरें उन पर होंगी। संथानम कमेटी की रिपोर्ट को मद्रास हाईकोर्ट ने मीडिया में प्रकाशित करने से मना किया है।