इंदौर : अक्सर अखबारों में कई तरह की सूचना और विज्ञापन प्रकाशित होते हैं। लेकिन, इंदौर में इन दिनों एक अनोखी सूचना चर्चा में है, जो जमकर वायरल हो रही है। सूचना की पहली लाइन पढ़कर ही समझा जा सकता है कि यह जरूर किसी दंबंग का कारनामा है। सूचना राहुल नाम के एक शख्स द्वारा प्रकाशित करवाई गई है। जिसका पता इंदौर के अशोक नगर का है।
राहुल ने सूचना में अपने बारे में पूरी जानकारी देते हुए किसी लड़की का नाम-पता भी दिया है। सूचना में राहुल ने प्रकाशित करवाया है कि हमारी सगाई हो गई और हम दोनों अब विवाह के सूत्र में बंधने जा रहे हैं। इससे अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया निम्न पते पर सूचित करें। राहुल ने इसके लिए शिकायतकर्ता को सात दिन का समय भी दिया है।