मुंबई: बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले मामले की मुख्य आरोपी एवं पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी को ‘‘ सीने में दर्द की शिकायत ’’ के बाद यहां बीती रात जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने आज यह जानकारी दी।
जेल में बंद हैं इंद्राणी मुखर्जी
उन्होंने बताया कि आईएनएक्स मीडिया की सह संस्थापक 46 वर्षीय इंद्राणी भायखला महिला जेल में बंद हैं। उन्हें रात करीब साढ़े 11 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सकीय जांच तथा परीक्षण किए जा रहे हैं। दो महीने में यह दूसरा मौका है जब इंद्राणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में इंद्राणी के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।