स्टुअर्ड ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस दोनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की थी। वॉन ने तो यहां तक कह दिया था कि दोनों को टीम से बाहर किया जाना चाहिए। वॉन के इस बयान के बाद ब्रॉड और एंडरसन ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंद से कहर बरपा दिया और दोनों ने 3-3 विकेट झटक डाले। साफ है कि दोनों के दिल में वॉन की बातें चुभ रही थीं और ब्राड ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वॉन को नसीहत भी दे डाली।
ब्रॉड ने कहा, ‘वॉन अंधेरे में तीर चलाना बंद करें। उन्हें ड्रेसिंग रूम के बारे में कुछ नहीं पता। मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी उनसे ड्रेसिंग रूम या क्रिकेट के बारे में बात करते हैं। मेरा मानना है कि वो गलत बयान था। वो उनकी निजी राय थी। वॉन मेरे अच्छे दोस्त हैं। मेरे लिए वो एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। उन्होंने मुझे टीम में खेलने का मौका दिया था। हालांकि मैं किसी को भी आलोचना करने से रोकता नहीं हूं। मैंने पिछले हफ्ते आलोचना झेलने वाला काम किया था। मैं हर किसी के बयान का सम्मान करता हूं। लेकिन 1-2 मैचों के प्रदर्शन से आप ऐसा नहीं बोल सकते।’
आपको बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद वॉन ने कहा था कि ब्रॉड और उनके साथी गेंदबाज एंडरसन को टीम से बाहर कर देना चाहिए। वॉन ने ये भी कहा था कि बतौर अनुभवी खिलाड़ी आपको टीम के हित में सोचना चाहिए। इंग्लैंड को पहले टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी और जिसके कारण मेजबान टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। हालांकि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और पाकिस्तान को पहली पारी में 174 पर समेट दिया।