मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। वहीं दोनों पहली बार अयान मुखर्जी की नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए बड़े पर्दे पर एक-साथ नजर आएंगे। कल ही अयान मुखर्जी के साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें सभी स्टार फिल्म के बारे में डिस्कस करते हुए नजर आए।हाल ही में अब अमिताभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया, रणबीर और अयान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें चारों सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बिग बी ने कैप्शन लिखते समय एक बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने लिखा- हम ब्रह्मास्त्र के लिए तैयार है..रणवीर, आलिया, अयान मुझे छोड़कर सभी लोग। मैं अपने दांतों को ब्रश करने के लिए तैयार हूं। दरअसल, अमिताभ ने रणबीर की जगह रणवीर लिख दिया।बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग बुल्गारिया के सोफिया शहर में पूरी हुई है। वहीं अब फिल्म के सभी स्टार दूसरे शेड्यूल की तैयारियों में जुट चुके हैं। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।