मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फ्रांस में हैं। वह कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने गईं दीपिका उपने हुस्न के जलवे बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं।दरअसल, रेड कार्पेट पर उतरने से पहले दीपिका कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आईं जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं। उनके लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कैजुअल आउटफिट्स दीपिका कहर ढा रही है।पहली ड्रैस में दीपिका फ्लेरड जींस के साथ एटीएम कलेक्शन के व्हाइट टैंक टॉप में नजर आई हैं। दीपिका इस आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट के साथ फ्रैश मेकअप उनके लुक को और चार चांद लगा रहा है।उनके स्टाइलिश अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैँ। वहीं दूसरी आउटफिट में दीपिका कैजुअल लुक से हटकर बॉसी अवतार में नजर आईं।इस दौरान उन्होंने डार्क पर्पल बैलबॉटम पैंट सूट पहना था जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। दीपिका के फैशन सेस की लोग बेहद तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने शिरकत की है। इनमें हुमा कुरैशी, कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं। ये समारोह तीन दिनों तक चलेगा। कल इसका आखिरी दिन है।