Canadian police, human foot

ओटावाः ब्रिटिश कोलंबिया के तट पर जूते में आदमी के पैर पाए गए हैं। कनाडा की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 के बाद से अब तक इसे मिलाकर इस तरह के कुल 14 इंसानी पैर पाए गए हैं। अटकलें लगाई जाती रही हैं कि समुद्र में आए ज्वार-भाटा या सुनामी के चलते इस तरह की चीजें बहकर समुद्र तट पर आ जाती हैं।
PunjabKesari
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन के अनुसार, इस सप्ताह जॉर्जिया के गैब्रियोला द्वीप पर भी इस तरह के एक नए मामले की जांच शुरू की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आदमी समुद्र तट पर अकेला वॉक कर रहा था तभी उसने तट पर एक बूट (जूता) देखा जिसमें किसी इंसान का पैर भी था। हैरानी की बात तो ये है कि इस तरह की घटना में इंसान के शरीर का और कोई भी हिस्सा नहीं होता है, बल्कि जूते में पैर पाए जा रहे हैं।

इस तरह की घटनाओं ने विश्व का ध्यान इस तरफ आकर्षित कर दिया है। बताया जाता है कि 2007 के बाद से इसी तरह के 13 अन्य पैर ब्रिटिश कोलंबिया में पाए गए हैं। खबर के मुताबिक, कुछ लोगों ने इसके पीछे प्राकृतिक आपदाओं, जैसे कि 2004 की सुनामी या समुद्र में विमान या नाव दुर्घटनाओं को कारण बताया है। वहीं अन्य का कहना है कि इसके पीछे किसी सीरियल किलर या संगठित अपराधी समूह का हाथ हो सकता है।

इसके पहले आखिरी जूता पहना हुआ पैर दिसंबर 2017 में वैंकूवर द्वीप के दक्षिणी तट पर पाया गया था। इसकी जांच चल रही है। जांच में किसी भी मामले में पैरों पर चोट के संकेत नहीं बताए गए। इस जांच में पुलिस ने कहा कि वे फिलहाल अवशेषों की पहचान करने में फोरेंसिक टीम की मदद ले रहे हैं।