murray-thiem

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को एक साल में पहली बार क्लेकोर्ट पर पराजय झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम ने उन्हें मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में 7-5, 6-3 से हराया.

गत चैंपियन नडाल मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में जीत दर्ज करने के बाद यहां आए थे. इसके साथ ही थियेम ने जीत के उनके अभियान पर भी रोक लगा दी. स्पेनिश स्टार नडाल ने गुरुवार को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को मात देकर लगातार क्लेकोर्ट पर रिकॉर्ड 50वां सेट जीतने का कारनामा किया था.

इस नतीजे के बाद रोजर फेडरर अब सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे. अब थियेम का सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा.

उधर, महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा ने हमवतन कैरोलिना प्लिसकोवा को 7-6, 6-3 से हराया. अब फाइनल में उनका मुकाबला नीदरलैंड्स की किकि बर्टेंस से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को 6-2, 6-2 से मात दी.