बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में मतदान केन्द्रों में लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। इस चुनाव में मुख्यमंत्री सिद्दारामैया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और जनता दल(सेक्यूलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी समेत राज्य के कई प्रमुख नेता चुनावी मैदान में हैं जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। येदियुरप्पा शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद ही उन्होंन अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया।
मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। वहीं इस दौरान उन्होंने खुलेआम अपने शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने भाजपा को 150 सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा। वहीं उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि घरों से बाहर आकर बदलाव के लिए वोट करें। मतदान करने से पहले उन्होंने अपने घर में पूजा अर्चना की। बता दें कि इससे पहले भी येदियुरप्पा अपनी शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।