मुंबई: छोटे पर्दे पर ‘सीता’ का धार्मिक किरदार निभा चुकी टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह बेहद ही हॉट लग रही हैं।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि देबीना पर्पल कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर थाइलैंड ट्रिप के दौरान की है।थाइलैंड के बीच पर वेकेशन को एंजॉय करने के दौरान की इन तस्वीरों में देबीना की टोन्ड बॉडी नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि इस दौरान देबीना बीच पर सनबाथ कर रही हैं।देबीना के टीवी करियर की बात करें तो वह अपने एक्टर पति गुरमीत सिंह के साथ एनडीटीवी इमेजिन पर दिखाए गए सीरियल ‘रामायण’ में ‘सीता’ का किरदार निभा चुकी हैं। देबीना सब टीवी के सीरियल ‘चिड़िया घर’ में भी नजर आ चुकी हैं।