बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एक हफ्ते पहले आज भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया। कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में मैनिफेस्टो जारी कते हुए महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन और मंगलसूत्र देने का वादा किया।
LIVE : BJP releases manifesto for Karnataka assembly elections 2018. #BJPVachana4Karnatakahttps://t.co/rGZW2yRiHc
— BJP (@BJP4India) May 4, 2018
इसे अलावा सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10,000 रुपए की मदद करने की बात भी कही। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होने हैं।