KKRvsDD

दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल सीजन 11 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा. लगातार हार के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी गई है. दिल्ली अंक तालिका में फिलहाल सबसे नीचे हैं, जबकि कोलकाता चौथे स्थान पर है.

.दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स – यह मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस शाम 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल दिल्ली डेयरडेविल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

दिल्ली डेयरडेविल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.