लॉस एंजेलिसः अमेरिकन जूरी ने कॉमेडियन और एक्टर बिल कोस्बी और उनके साथियों को यौन शोषण मामले में दोषी पाया गया। करीब 14 घंटे की सुनवाई के बाद जूरी के जज डेढ़ बजे नतीजे पर पहुंचे और कोस्बी को तीन मामलों में दोषी पाया। जिला अटॉर्नी के अनुरोध पर उसकी जमानत याचिका रद्द कर दी गई।
खबरों की मानें तो अभियोजन पक्ष ने कोस्बी की जमानत पर तर्क दिया कि वह जूरी के लिए पर्याप्त नहीं था। वहीं कोस्बी ने अपने वकील को धक्का देते हुए कहा कि उसके पास निजी विमान नहीं है। इन मामलों में कोस्बी को 10 साल तक जेल और तीनों मामलों पर 25 हजार डॉलर का जुर्माना हो सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल बिल कॉस्बी के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के मुकदमे को एक जज द्वारा गलत करार दिए जाने के बाद प्रसिद्ध हस्तियों लेना डनहम रुपॉल और क्रिस्टीन काल ने नाराजगी जाहिर की थी।