बेंगलुरुः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मैंगलोर में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। मैनिफेस्टो जारी करते हुए राहुल ने कहा कि ‘यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बल्कि जनता से पूछकर बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने जनता से वादे नहीं किए कि हम आपके लिए क्या करेंगे, अपितु हमने लोगों से पूछा कि आप क्या चाहते हैं।
Congress President @RahulGandhi launches the #NavaKarnatakaManifesto in Mangaluru. #JanaAashirwadaYatre pic.twitter.com/wNyer0OxKZ
— Congress (@INCIndia) April 27, 2018
नरेंद्र मोदी निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा अपने मन की बात करते हैं लेकिन हम कर्नाटक की जनता के मन की बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में 12 मई को मतदान हैं ,जिसको लेकर पार्टियां अपने अंतिम दांव खेल रही हैं।
Congress President @RahulGandhi launches the #NavaKarnatakaManifesto in Mangaluru with CM @siddaramaiah, @DrParameshwara & other senior leaders. pic.twitter.com/gU5tBhjI4H
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) April 27, 2018