नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अपनी नई पार्टी ‘हमरो सिक्किम’ की आज यहां शुरूआत की। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में उन्होंने खुद को ‘एक बाहरी की तरह महसूस’ किया। पार्टी उनके गृह राज्य सिक्किम पर आधारित होगी।
भूटिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजनीति का हिस्सा होने और कई वर्षों तक शीर्ष बंगाल क्लबों के लिए खेलने के बाद भी वह ‘बाहरी’ तमगा से छुटकारा नहीं पा सके थे और अब वह अपनी जड़ों की तरफ लौट आए हैं।