Gionee S11 Lite F205

चीनी स्मार्टफोन मेकर Gionee ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स – Gionee S11 Lite और F205 लॉन्च किए हैं. इन्हें चीन में पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च किया गया था और अब लगभग 5 महीने होने को हैं इन्हें भारती बाजार के लिए पेश किया गया है.

दोनों ही स्मार्टफोन्स की खासियत ये है कि इनमें 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो है और फुल व्यू डिस्प्ले है. कंपनी ने इसे Redmi Note 5 Pro और Asus Zenfone Max Pro M1 को टक्कर देने के मकसद से पेश किया है.

स्पेसिफिकेशन्स

Gionee S11 Lite में 5.70 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जबकि F205 में 5.45 इंच की एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले है.

S1 Lite में 1.4GHz का क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जबकि F205 में 1.3GHz का मीडियाटेक प्रोसेसर लगाया गया है.

S11 Lite में 4GB रैम के 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में माइक्रो एसडी सपोर्ट है और मेमोरी बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी की बात करें S11 Lite में 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें एक 13 मेगापिक्सल सेंसर है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. F205 में सिर्फ एक ही रियर कैमरा है जो 5 मेगापिक्सल का है. S11 Lite में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि F205 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

दोनों ही स्मार्टफोन Android 7.1 पर आधारिक Amingo 5.0 पर चलते हैं. S11 Lite में 3,030mAh की बैटरी दी गई है, जबकि F205 में 2,670 mAh की बैटरी है. इन स्मार्टफोन्स में फेस रिकॉग्निशन और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिए गए हैं.

Gionee S11 Lite की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि F205 आपको 8,999 रुपये में मिलेगा.